Vivo V50 Pro 5G Lanch date को लेकर खबरे सामने आ रही है, यह दमदार smart phone कुछ ही दिनो मे लांच होने वाला है, ऐसे मे वीवो के कस्टमर्स Vivo V50 Pro 5G Specification और Vivo V50 5G price in india के बारे मे सभी को इन्तजार है, इस फोन के लांच होने से पहले इसके फीचर्स लीक हो गये है, जैसे कि इसमे 50MP+Camera और 5700mAn Battery मिलने वाली है।
Vivo V50 pro 5G Specifications
यह फोन Android V15 के साथ लांच होने वाला है अगर आप अभी कुछ दिनो मे नया फोन लेने कि सोच रहे है तो एक बार Vivo V50 pro 5G Specification और price जरूर देखे, क्योकि इसमे आपको मिलने वाला है, 50 MP कैमरा और साथ मे 100W Flash charge मिलेगा और इस फोन में कई सारे फीचर्स है। जो नीचे टेबल पर हैं
Vivo V50 pro 5G Disply
इस फोन में 6.8 inch, का AMOLED Screen डिस्प्ले है, जिसका 1260X2800 pixels का रेसोलुशन है, और साथ ही 144Hz रिफ्रेश रेट है, फोन मे 6000 nits Maximum Brightness मिलेगी, जो बेस्ट स्क्रीन माना जाता है।
Vivo V50 Pro 5G RAM & Storage
बिना हैंग के चलने के लिए फोन मे अच्छी RAM और Storage का होना जरूरी है, इस लिए वीवो की कंपनी ने इस फोन मे 8GB RAM + 256 GB का इंटनल स्टोरेज दिया है।
Vivo V50 Pro 5G Camera
इस फोन मे 50MP का Rear Camera मलेगा, जबकि इस के फ्रान्ट मे भी 50MP Camera है। इसके साथ इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी है।
Vivo V50 Pro 5G Battery
इस नए फोन में आपको धमाकेदार बैटरी देखने को मिलेगी, Vivo V50 pro 5G बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5700MAh की पावरकुल बैटरी है जिसका चार्जिंग सपोर्ट 100W Flash charge के साथ आता है। आपको इसमे रिवर्स चार्जिंग भी मिलेगा है।
Vivo V50 pro 5G price in india launch date
जब भी कोई पावरफुल फोन कम प्राइस मे लांच होगा तो उसके लिए थोड़ा इन्तजार तो सभी को रहता है, कुछ ऐसा ही इस फोन के साथ देखने को मिला है अभी तक ऑफीशियली इस फोन की रिलीज डेट अलाउंस नहीं हुई है कुछ खबरों की माने तो यह फोन साल के अन्त मे लांच होने वाला है।