जल्द ही मार्केट मे धूम मचाने आ रहा है VIVO V31 Pro 5G 200 MP camera वाला फोन, अगर आप भी नया फोन लेने कि सोच रहे है तो एक बार Vivo V31 Pro 5G Specifications और Vivo V31 Pro 5G price in india देखे, जैसे कि इस फोन मे आपको Triple Rear camera मिलने वाला है साथ ही 100W का कास्ट चार्जिंग भी मिलेगा।
Display
इस फोन मे आपको Punch Hole Display देखने को मिलेगा, साथ ही 6.8 inch का AMOLED Screen डिस्प्ले है, जो 1260x 2800 pixels रेगुलेशन के साथ आता है, 120 Hz रिक्रेश रेट पर HDR10+3500nits maximum brightness है जो फोन के लिऐ काफी सही है।
Battery
वीवो के इस नए फोन मे आपको धमाकेदार बैटरी मिलेगी, जो कि फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, इस फोन मे 5000MAh की बैटरी रहेंगी,जो 100 W चार्जिंग सपोर्ट करेगी, फोन को फास्ट चार्ज करने मे बहुत ही सही है।
Camera
Vivo V31 Pro 5G मे 64MP+50MP+50MP का Triple Rear Camera सेटअप है, जो 4k @ 30fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है, जबकि इसमें 50MP का फ्रंट लेस कैमरा है, जो Sony IMX920 main + Sony IMX 816 portrait के साथ आता है।
RAM & ROM
Vivo V31 Pro 5G मे 12GB RAM + 12 GB virtual RAM मिलेगी साथ ही 256 का इंटरनल स्टोरेज है, जो फोन को बिना हैग के चलने मे मदद करेगी, साथ ही Mediatek Dimensity 9300 chipset है जो 3.25 GHz, octa Core processory के साथ आता है।
Launch date in India
वीवो के तरफ से इंडिया में फोन लांच को लेकर अभी तक को ऑफिशल खबर सामने नही आई है लेकिन सूत्रो से पता चला है, कि फोन साल के अन्त मे लांच होने वाला है, इस फोन का इन्तजार सभी वीवो ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है।
Price in India
सूत्रो से पता चला है कि अभी तक भारत में वीवो ने price खुलासा नही किया है, लेकिन खबरो से पता चला है कि वीवो का price इंडिया में कम से कम 40,000 होने वाला है जो काफी सही है।