Site icon

India vs South Africa 3rd T20 : साउथ अफ्रीका पर भारी पड़े, टीम इंडिया के शेर

In vs sa

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरीके से धूल चटाया है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार हुई। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। और चार T20 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान पर बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदो में 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

वही तीन नंबर पर खेलने आए तिलक वर्मा ने अपने t20 करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 56 गेंदो में नबाद 107 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की बदौलत 219 रन बनाये।

साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी करते हुए केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने दो-दो विकेट लिए। वही मार्को जानसेन को एक विकेट मिला। पहाड़ जैसा स्कोर चेस कर रही साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

पावर प्ले के अंदर साउथ अफ्रीका ने अपने दो विकेट गवा दिए थे। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन मार्को जानसेन ने 17 गेंदो में 54 रन बनाएं। हेनरिक क्लासेन 22 गेंदो में 41 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से गेंदबाजी करने आए अर्षदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिया। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की टीम को 208 रनों पर ही रोक दिया और यह मुकाबला 11 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है।

Exit mobile version