IPL 2025: पंजाब करेगा सबका खेल खत्म मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। एक टीम 6 खिलाड़ी को रिटेन कर सकती थी। इसके बावजूद बेंगलुरु ने 3 और पंजाब ने 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ा पर्स पंजाब के पास है सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए है। वही सबसे कम 41 करोड़ रुपए राजस्थान के पास है। साफ-साफ नजर आ रहा है पर्स में ज्यादा रकम है तो बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोली लगा सकती है पंजाब की टीम और अपने साथ जोड़ सकती है।
सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर 2024 को जारी की, वही राजस्थान की टीम ने सबसे ज्यादा पैसों पर फ्लेयरों को रिटेन किया है। 79 करोड़ रुपए खर्च करके राजस्थान रॉयल ने 6 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है। अब उनके पास शेष राशि 41 करोड़ रुपए बाकी है।
मुंबई और हैदराबाद की टीम ने 5-5 इंटरनेशनल प्लेयर अपनी टीम में बनाए रखे हैं। दोनों टीमों के पास अभी 45-45 करोड़ रुपए हैं। वहीं सबसे कम पंजाब की टीम ने 9.50 करोड रुपए में 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन किया है। और मेगा ऑक्शन के लिए 110.50 करोड़ रुपए उनके पास है।
पंजाब की टीम ने 2 खिलाड़ी रिटेन किया हैं तो अभी उसके पास 4 RTM कार्ड मौजूद हैं वह मेगा ऑक्शन में 4 RTM कार्ड उपयोग करके अपने खिलाड़ी वापस ला सकती है। दिल्ली के पास 2 और बेंगलुरु के पास 3 RTM कार्ड है। 1-1 RTM कार्ड 5 टीमों के पास है।