IND vs NZ 3rd Test: BCCI की बड़ी अपडेट, हार के बाद दिवाली पर भी करेगी टीम इंडिया ट्रेनिंग

India vs New Zealand 3rd Test: भारत की टीम न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट मैच हार चुकी है,न्यूजीलैंड की टीम ने जीत के साथ ही 0-2 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। हार के बाद टीम में काफी बहस हुई। भारतीय कप्तान पर भी कई सवाल उठे, बीसीसीआई हर के बाद पूरी तरह एक्शन में आ गई है। बड़ी अपडेट ये है कि दिवाली के दिन सभी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का हिस्सा रहना होगा.अब खिलाड़ियों को दिवाली के दिन पर भी छुट्टी नहीं मिलेगी।

Team India

भारतीय टीम न्यूजीलैंड की टीम से पहला टेस्ट 8 विकेट से हार गई. बात की जाए दूसरे टेस्ट मैच की तो उसमें 113 रनों से हार गई. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। टीम इंडिया के कप्तान और पूर्व कप्तान दोनों ही इस सीरीज में फ्लॉप होते नजर आए। अब इस बात को लेकर पूरी तरह बीसीसीआई एक्शन पर आ गई है।

एक रिपोर्ट के दौरान यह खबर सामने आई है 30 और 31 अक्टूबर को होने वाली ट्रेनिंग सेशन में सभी खिलाड़ियों को हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि रोहित और विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को ट्रेनिंग सेशन में दिवाली के दिन ट्रेनिंग करते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ की दिवाली के दिन ट्रेनिंग करना पड़े, लेकिन यह पहली बार होने वाला है।

Leave a Comment