भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने IPL खेलने के संकेत दिए हैं। धोनी ने कहा मुझे अभी और क्रिकेट इंजॉय करना है।
हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक अपनी कन्फर्मेशन के बारे में नहीं बताया है। धोनी को CSK की होने वाली मैनेजमेंट मीटिंग पर 30 अक्टूबर शामिल होना है, लेकिन अभी तक कोई भी ऐसा बयान नहीं आया है। IPL 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट की लास्ट तारीख 31 अक्टूबर है। इसलिए CSK की मैनेजमेंट धोनी से मीटिंग करना चाहती है।
CSK के लिए एमएस धोनी ने आईपीएल के पहले ही सीजन से अभी तक खेल है। धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद, पिछले सीजन से ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन ऋतुराज की कप्तानी में CSK की टीम ने प्लेऑफ में जगह नहीं बन पाई। धोनी ने अपनी कप्तानी से CSK को 5 बार जिताया है।
धोनी ने कहा – बचपन में हमें क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था, और हम इसका मजा लेते थे, लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद यह सब एक खेल के जैसा लगता है इसलिए मैं अभी कुछ और टाइम इंजॉय करना चाहता हूं
9 महीना फिट रहता हूं क्योंकि मुझे ढाई महीने आईपीएल खेलना है। अपने आप को 9 महीने फिट रख पाना इतना आसान भी नहीं है। मैं चाहता हूं कि मैं इस खेल को कुछ और साल इंजॉय कर सकूं।